राजधानी रांची स्थित कांग्रेस कार्यालय में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई इस संवाददाता सम्मेलन का मूल विषय केंद्रीय चुनाव आयोग के सहयोग से मोदी सरकार के द्वारा की जा रही वोट चोरी के संदर्भ में रहा | झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए | रांची विधानसभा क्षेत्र में वोट की चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि रांची के बूथ संख्या 174 पर एक ही पते पर 186 मतदाताओं के नाम दर्ज है जिसमें केवल 5-6 लोग ही वास्तव में वहां रहते हैं बाकी लोगों का कोई अता-पता नहीं है | उन्होंने कहा कि रांची पब्लिक स्कूल के पते पर भी 29 मतदाताओं के नाम दर्ज पाए गए जबकि हमारी टीम को मौके पर सिर्फ एक दो लोग ही मिले | अभिजीत ने कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने का उद्देश्य यह है कि झारखंड में अभी चुनाव होने में 4 साल बच्चे हैं ऐसे में अगर चुनाव आयोग जनता का अधिकार बचाना चाहता है तो उन्हें इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए |