पूरे झारखंड में विगत वर्षों से इस बार मानसून की सक्रियता अत्यधिक देखी जा रही है जिस कारण औसत से अधिक वर्षा भी इस वर्ष हुई. वही अभी त्यौहार के समय में बारिश खलल डालते भी दिख रही है.अभी शारदीय नवरात्र का शुभारंभ है. और ऐसे में पूजा पंडाल का अनावरण होना है श्रद्धालु दुर्गोत्सव के आनंद में सराबोर और होने को आतुर हैं. परंतु बारिश दुर्गोत्सव की तैयारी और पूजा बाजार में व्यवधान डाल सकता है क्योंकि रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले 25 सितंबर तक झारखंड के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उत्तर पूर्व निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसका असर आने वाले 25 सितंबर तक देखने को मिलेगा और इसके प्रभाव में भारी बारिश और गर्जन और वर्जपात होने की संभावना व्यक्त है साथ ही तापमान में गिरावट भी आ सकता है