Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भरांची में ईडी की ताबड़तोड़ रेड जमीन घोटाले में बिल्डरों के...

रांची में ईडी की ताबड़तोड़ रेड जमीन घोटाले में बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप

राजधानी रांची  में एक बार फिर जमीन घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम ने कांके, सुखदेव नगर (रातू रोड) और कडरू स्थित कई बिल्डरों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के तहत की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 10 जुलाई 2024 को ईडी की टीम ने कांके क्षेत्र में विवादित जमीनों का सत्यापन किया था। उस दौरान चामा मौजा में सीएनटी एक्ट और सरकारी जमीनों से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई थी।

ईडी की ताज़ा कार्रवाई से पूरे बिल्डर लॉबी में खलबली मच गई है और इसे जमीन घोटाले की कड़ी जांच की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular