गिरिडीह मंगलवार सुबह चैताडीह स्थित मातृ-शिशु इकाई केंद्र के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई | जब गांव के ही मुर्तज़ा अंसारी नामक व्यक्ति की गड्ढेनुमा तालाब में डूब गया। जानकारी के अनुसार पेसराबाहियार निवासी मुर्तज़ा नहाने के लिए तालाब में उतरा था | लेकिन गहराई में जाने के बाद वह बाहर नहीं निकल सका। घटना के बाद से ही उसकी तलाश जारी है और पुलिस मौके पर मौजूद है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह गड्ढा हर साल बारिश के समय पानी से भर जाता है और स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह करीब 8 बजे ही जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई थी लेकिन राहत और बचाव कार्य देर से शुरू किया गया। इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष है। उनका कहना है कि नगर निगम व प्रशासन की लापरवाही के कारण आज यह हादसा हुआ।