Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भरांची में सड़क हादसे के बाद हंगामा, थाने में तोड़फोड़ और पुलिस...

रांची में सड़क हादसे के बाद हंगामा, थाने में तोड़फोड़ और पुलिस पर हमला, 8 गिरफ्तार

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत का विरोध करने वाले लोगों को उसे वक्त जेल जाना पड़ा जब उन्होंने विरोध करते-करते कानून ही अपने हाथ में ले लिया। विरोध करते-करते लोगों ने थाने में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था।दरअसल राजधानी रांची के पंडरा ओपी इलाके में बीते 14 सितंबर को उत्तम नामक युवक हादसे में बुरी तरह घायल हुआ था और 20 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घायल की मौत के बाद थाने में खूब हंगामा हुआ और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। रांची के नए सिटी एसपी ने बताया कि विरोध करने पहुंची भीड़ को बार-बार समझाने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन कुछ लोग अनियंत्रित थे और इसी दौरान उन्होंने पुलिस पर ही हमला कर दिया।जिसमें कुछ जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए। विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने 500 अज्ञात और 30 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज की है। जिसमें से दो महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular