Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भपचंबा में भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पचंबा में भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गिरिडीह  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत आज गिरिडीह के पचंबा स्थित सार्वजनिक दुर्गा स्थान पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो विनीता कुमारी कार्यक्रम प्रभारी एवं नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया  | जिसमें गिरिडीह के प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय परामर्श, इलाज एवं मुफ्त दवाईयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमुआ विधायक  मंजू कुमारी एवं जिला अध्यक्ष  महादेव दुबे  उपस्थित रहे। विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि मोदी जी के जन्मदिवस को विशेष बनाने के लिए 15 दिनों का सेवा पखवाड़ा  मनाया जा रहा है जिससे आमजन लाभान्वित होंगे।

 प्रो विनीता कुमारी ने कहा कि मोदी जी के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान,एक पेड़ मां के नाम जैसे  आयोजनों से लोगों को लाभ मिल रहा है। इस आयोजन में डाॅ श्रवण कुमार, डॉ मनीष कांत, डॉ शशिभूषण प्रसाद, डॉ अजय कुमार, डॉ राकेश रंजन एवं डॉ प्रतिभा की विशेष सेवा लोगों को मिली। मौके पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री  संदीप डेंगेच, प्रभारी सिंकू सिन्हा,पवन कंधवे,नगर मंत्री समीर दीप, अमित आर्या,दीपक साहू, सुरेश गुप्ता, प्रकाश दास, अरविंद सुमन,संजय साहू, मुकेश कुमार,चंदन कुमार,अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular