Tuesday, October 14, 2025
Homeखबर स्तम्भमहिला चौपाल टीम ने डांडिया महोत्सव में बिखेरी संस्कृति की चमक

महिला चौपाल टीम ने डांडिया महोत्सव में बिखेरी संस्कृति की चमक

गिरिडीह: महिला चौपाल टीम की सदस्याओं ने बड़े उत्साह और उल्लास के साथ डांडिया महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी सदस्याओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर गरबा और डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम की सबसे खास झलक तब देखने को मिली जब दो कन्याओं ने माता काली और माँ दुर्गा का रूप धारण कर प्रवेश किया और उपस्थित लोगों के साथ मिलकर गरबा एवं डांडिया खेला। इस दृश्य को सभी ने भक्तिमय और प्रेरणादायी बताते हुए जोरदार तालियों से स्वागत किया।महिला चौपाल टीम की शालिनी बैसखियार ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति और परंपरा को जीवित रखते हैं, बल्कि समाज में एकता और आनंद का वातावरण भी निर्मित करते हैं।

इस मौके पर टीम की प्रीति, रूबी, मोनिका, मीना, सपना, सोनिया, स्वर्णा और साहित सहित सभी सदस्याएं उपस्थित रहीं। उन्होंने पारंपरिक लोक धुनों पर देर रात तक डांडिया खेला और स्वादिष्ट स्वदेशी व्यंजनों का आनंद लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular