Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भगिरिडीह: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक तारिक कैसर गिरफ्तार,...

गिरिडीह: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक तारिक कैसर गिरफ्तार, ग्रामीणों ने की पिटाई

गिरिडीह: गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के चैताडीह कमरशाली स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया।आरोपी शिक्षक एवं कोचिंग संचालक तारिक कैसर, जो शहर के भंडारीडीह का निवासी है, 14 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। घटना की जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में महिलाएं मौके पर पहुँचीं और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।

सूचना पाकर पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और थाना लेकर पहुँची। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।घटना के बाद क्षेत्र में गुस्सा है और लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular