रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र में 14 सितंबर को हुए सड़क हादसे में घायल उत्तम कुमार की इलाज के दौरान मौत के बाद सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने पंडरा थाना का घेराव कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। भारी बारिश के बावजूद डेढ़ से दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे कई वाहन फंस गए।ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से उत्तम कुमार की मौत हुई। उनका कहना है कि जिस लोरी से हादसा हुआ, उसके मालिक को पुलिस ने कथित रूप से पैसे लेकर छोड़ दिया। इसी के विरोध में ग्रामीणों ने 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की।आक्रोशित भीड़ ने थाने पर हमला कर कई सामानों को नुकसान पहुंचाया। परिजनों का आरोप है कि पीड़िता की बहन जब न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंची तो पुलिस ने उस पर लाठी चला दी, जिससे वह घायल हो गई। इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश और बढ़ गया।
हालात बिगड़ते देख कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय मौके पर पहुंचे और समझाने की कोशिश की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो मुआवजा संभव होगा, दिया जाएगा। लेकिन भीड़ नहीं मानी और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा और सड़क को जाम मुक्त कराया।इस झड़प में थाना प्रभारी मनीष कुमार पंडित सहित कई लोग घायल हुए। पुलिस ने फिलहाल इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
