Thursday, December 4, 2025
Homeक्राइम16 घंटे की खोज के बाद 2 वर्षीय बच्चे रोशन की लाश...

16 घंटे की खोज के बाद 2 वर्षीय बच्चे रोशन की लाश मिली

गिरिडीह: नगर निगम क्षेत्र के बड़ा चौक स्थित खुले नाले में शनिवार शाम गिरे दो वर्षीय रोशन का शव आखिरकार 16 घंटे बाद बरामद हो गया। शनिवार शाम करीब सात बजे रोशन अपनी मां के साथ बारिश से बचने के लिए शेड के नीचे खड़ा था। उसी दौरान पास में मौजूद खुले नाले में वह अचानक गिर गया और बहाव में बह गया।

घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम, पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग बच्चे की तलाश में जुट गए। देर रात तक नगर निगम की दो जेसीबी मशीनें नाले में तलाशी लेती रहीं। लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद दर्जनों युवा और मोहल्लेवासी रातभर मौके पर डटे रहे और बच्चे को ढूंढने की कोशिश में प्रशासन का सहयोग करते रहे।कड़ी मशक्कत के बाद रविवार सुबह बच्चे का शव नाले से करीब दो किलोमीटर दूर झरिया गादी के पीछे चंदनडीह तालाब के पास मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया।

रोशन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह निवासी दीपक ठाकुर का बेटा था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकीदो बहनें हैं। मासूम की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है और घर का माहौल बेहद गमगीन हो गया है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular