धनबाद किया ट्रैक जाम कई ट्रेन प्रभावित, कुड़मी को एसटी में शामिल करने की कर रहे है मांग कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर आज झारखंड, बंगाल और उड़ीसा में कुड़मी समाज का रेल टेका दहर डहर छेका आंदोलन के तहत आज धनबाद के प्रधानखनटा रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी पहुंचे और रेल ट्रेक पर धरना पर बैठ गए और ट्रैक को जाम कर दिया | आंदोलनकारी केंद्र सरकार से कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे है। इधर रेलवे पुलिस और जिला पुलिस के द्वारा आंदोलनकारियों को ट्रक पर जाने से रोका गया लेकिन वह नहीं माने रेलवे ट्रैक जाम होने से कई ट्रेन प्रभावित हुई है।
इधर रांची के टाटीसिलवे और मूरी स्टेशन स्थित रेलवे ट्रैक पर आज सुबह से ही कुड़मी समाज के लोग बैठे हुए हैं। कुड़मी समाज के लोग एसटी में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि एसटी में शामिल करने को लेकर आज कुड़मी समाज के लोग रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन के कारण कई ट्रेन प्रभावित हुई है। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। बता दें कि कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।