अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा की ओर से रांची स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया एवं संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से झारखंड में अनुसूचित जाति पर हो रहे उत्पीड़न के मामले में लगातार वृद्धि होने की बात कही |
महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद राज्य में अनुसूचित जाति समाज के लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति आयोग को अभिलंब सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय में अनुसूचित जाति समाज के कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव और मानसिक शोषण जैसी घटनाओं पर सरकार अंकुश लगाए। आरती रंजन ने कहा कि राइट टू एजुकेशन के तहत सभी निजी विद्यालयों में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित कराया जाए। समय-समय पर कई ऐसी घटनाएं सामने आती है जिसमें समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जाता है।शासन प्रशासन से वे मांग करते हैं कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को दंडित किया जाए।