Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भआईसीटी विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण

आईसीटी विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण

गांडेय प्रखंड के UMS दासडीह स्कूल में आईसीटी विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को जारी रहा। 02 सितंबर से 18 नवंबर तक तीसरा बैच  आयोजित हो रहा है। इसमें मास्टर ट्रेनर के रूप में रूपेश कुमार वर्मा एवं रंजीत मंडल ने शिक्षकों को कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण दिया। जिसमें आईसीटी कक्षा का संचालन, सभी आईसीटी टूल्स,सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, वर्ड,एक्सल स्मार्ट  क्लास का संचालन, साइबर सिक्योरिटी, विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर की जानकारियां 10 दिनों में दिया गया। जिससे सभी शिक्षक अपने विद्यालय के कार्यों को और भी सुगमतापूर्वक कर सकेंगे तथा बच्चों को कंप्यूटर की क्लास, स्मार्ट क्लास डिजिटल बोर्ड के माध्यम से बच्चों को स्कूल में रोचक तरीके पढ़ाएंगे और  शिखाएंगे। इस पूरे प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिदिन दोपहर में सभी शिक्षकों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई। वेन्यू इंचार्ज के रूप में उमादेव वर्मा कार्य कर रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular