Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भझारखंड में युवाओं की भूमिका पर आजसू की संगोष्ठी, छात्र संघ चुनाव...

झारखंड में युवाओं की भूमिका पर आजसू की संगोष्ठी, छात्र संघ चुनाव की मांग तेज

अखिल झारखण्ड छात्र संघ (आजसू ) की आज एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया |इस संगोष्ठी का विषय ” आज के झारखण्ड में युवाओं की भूमिका ” पर चर्चा हुई | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत समेत छात्र नेता शामिल हुए |कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए छात्रों ने कहा की छात्र कों आज कई तरह की चुनौतीयों का सामना करना पड़ रहा है |आज के युवाओं कों नशा से दूर होकर नए नए टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपना कैरियर बना सकते है | बेरोजगारी झारखण्ड में चरम पर है. युवाओं का जागना होगा और सरकार कों बताना होगा की रोजगार देना आपका दायित्व है | देश के 28 राज्य में से 27 राज्यों में छात्र संघ का चुनाव हो रहा है लेकिन झारखण्ड इससे अछूता है.जों हमारा अधिकार है |

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा की झारखण्ड कों सशक्त बना है | युवाओं के अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करना है |आपके अंदर प्रतिभा है और आपके प्रतिभा कों आजसू मंच में देगा शिक्षा, सेवा और सद्भावना के साथ युवाओं कों आगे बढ़ना है |

RELATED ARTICLES

Most Popular