Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भरास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर विवाद के बाद मारपीट स्थानीय...

रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर विवाद के बाद मारपीट स्थानीय लोगों ने किया रोड जाम

गिरिडीह पचंबा मुख्य मार्ग स्थित अलकापुरी मोड़ पर गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे सड़क पर खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने फोरलेन सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार, अलकापुरी निवासी जितेंद्र |

सिंह ने मोहल्ले में रास्ता जाम कर खड़ी गाड़ी हटाने की बात कही। इसी दौरान प्लेटिनम जिम से जुड़े चार युवकों के साथ उनकी कहासुनी हो गई।

देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और युवकों ने मिलकर जितेंद्र सिंह के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने विरोध स्वरूप अलकापुरी चौक पर सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण आवागमन घंटों प्रभावित रहा और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और  स्थानीय लोगों के बीच वार्ता जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular