Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भयुवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस...

युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में शहर में सब्जी बेचकर मनाया

गिरिडीह  भारतीय युवा कांग्रेस जिला कमेटी की ओर से बुधवार को जेपी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के नेताओं ने सड़क के किनारे सब्जी बेचने वाले युवाओं के साथ बातचीत किया और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया। बताया गया कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए भारतीय युवा कांग्रेस पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है। इस बाबत युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष यश सिन्हा और अन्य युवा कांग्रेसियों ने कहा कि वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उस समय से युवाओं को ठगने का काम भाजपा सरकार के द्वारा किया गया है। कहां की वर्ष 2014 के पहले कांग्रेस की सरकार में युवाओं को रोजगार और सम्मान मिला है। लेकिन जब से भाजपा सरकार केंद्र में आई है तब से देश के युवा पूरी तरह से बेरोजगार। कहा गया कि सत्ता में आने के पहले नरेंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ युवा को नौकरी देने की बात कही थी लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया गया है। इस मौके पर केंद्र सरकार से मांग किया गया कि युवा के दर्द तकलीफ को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराए। मौके पर मोहम्मद सोहेल मोहम्मद सरफराज अंसारी बिलाल हुसैनी इमामुद्दीन अंसारी सदाकत खान शाहनवाज आलम राजेश राम एहसान आलम अमानत अली सैफुल राजा सुलेमान अख्तर सुरेश कुमार पिंटू यादव सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular