इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से पार्टी के द्वारा आगामी 20 सितंबर को आयोजित रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम का आजसु पार्टी के पूर्ण समर्थन की घोषणा की है साथ ही आजसु पार्टी ने राज्य के सभी राजनीतिक दलों से आह्वान किया है की वे कुरमी और कुडमी को एसटी की सूची में शामिल कराने की दिशा में पहल करे।
पार्टी के पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कुरमी समाज की ओर से आगामी बीस सितंबर को रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम आयोजित किया गया है | जिसका आजसु पार्टी पूर्ण रूप से समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि आजसू और भारतीय जनता पार्टी शुरू से कुरमी को एसटी की सूची में शामिल करने की पक्षधर रही है।लंबोदर महतो ने कहा कि कुड़मि को आदिवासी की सूची में शामिल करने के लिए राज्य की एनडीए सरकार ने भारत सरकार को दो-दो बार अनुशंसा भेजा था।राज्य में एनडीए गठबन्धन की सरकार ने वर्ष 2004 में तेईस नवंबर को कैबिनेट से पास कर केंद्र सरकार को भेजा था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत सभी राजनीतिक दल इस मांग के समर्थन में खड़ा रहे।