Monday, January 12, 2026
Homeखबर स्तम्भमहिला चौपाल ने दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का...

महिला चौपाल ने दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  सदैव दिव्यांगजनों के कल्याण और सम्मान पर विशेष ध्यान देते हैं। उनके नेतृत्व में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की स्थापना हुई और सुगम्य भारत अभियान, दिव्यांगजन पेंशन योजना तथा सक्षम भारत जैसी योजनाएँ लागू की गईं, ताकि दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा से जुड़कर आत्मनिर्भर जीवन जी सकें।

इसी भावना को महत्व देते हुए महिला चौपाल ने आज ने नेत्रहीन एवं मूकबधिर विद्यालय, अजीडीह, गिरिडीह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया।

इस अवसर पर महिला चौपाल की सदस्याओं ने बच्चों के बीच मिठाई, बच्चों के पसंदीदा भोजन और उपयोगी वस्तुएँ भेंट कीं। बच्चों ने हर्षोल्लास से सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं राष्ट्रभक्ति गीतों से सबका मन मोह लिया।

महिला चौपाल कि संयोजक शालिनी बैसखियार  ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उनका जन्मदिवस विशेष बच्चों के बीच मनाकर समाज को यह संदेश दिया गया कि “दिव्यांगजन समाज पर बोझ नहीं, बल्कि देश की अमूल्य धरोहर हैं।” हमें अपनी खुशियों में इन्हें शामिल करना चाहिए |

नेत्रहीन विद्यालय के मनोज एवं अभिनव  का विशेष सहयोग रहा. साथ में उपस्थित रही महिला चौपाल की प्रीति गुप्ता, सोनिया कौशिक, मीना गुप्ता, रूबी गुप्ता, मोनिका देवी, स्वाति सिन्हा, निशा बरनवाल, मोनिका गुप्ता |

RELATED ARTICLES

Most Popular