गिरिडीह विवाह भवन में डांडिया ओर भव्य आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत माता पूजन किया गया। साथ ही 251 महिलाओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसमें महिलाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेकर भारतीय संस्कृति की गरिमा को जीवंत किया। इस सामूहिक पाठ से पूरे वातावरण में भक्तिभाव, सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक उत्साह का संचार हुआ, जिससे उपस्थित जनमानस भाव-विभोर हो उठा।
विशेष रूप से इस अवसर पर सक्षम श्री और हितिका केडिया का जन्मदिन भी भारतीय परंपरा और संस्कृति के अनुरूप मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण, पुष्प अर्पण और आरती के माध्यम से जन्मदिन समारोह ने पूरे आयोजन को और भी विशेष और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बना दिया। इस अनूठी पहल ने समाज में भारतीय रीति-रिवाजों और पारंपरिक मूल्यों को संजोकर रखने का सशक्त संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. श्रवण कुमार उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट अतिथि भी शामिल हुए। जिनमें सीआरपीएफ के पंकज कुमार, भाजपा नेत्री उषा कुमारी, डॉ. मनीषा जालान, जूली केडिया, तनुजा सहाय एवं निर्मला कौर सम्मिलित थीं। इस आयोजन की मुख्य संयोजिका एवं प्रांत टोली सदस्य, कुटुंब प्रबोधन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघपूनम बरनवाल रहीं। उनके साथ मिन्नी बरनवाल, संध्या बरनवाल, सबिता, सोनी बरनवाल एवं अल्का बरनवाल ने आयोजन समिति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरी टीम ने मिलकर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की।