बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए एक अहम घोषणा की है। अब राज्य में ग्रेजुएशन पास बेरोजगार युवाओं को सरकार की ओर से हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। यह राशि स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना का विस्तार किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसका लाभ मिल सके। सरकार का मानना है कि इससे बेरोजगार युवाओं को कुछ हद तक आर्थिक सहारा मिलेगा और वे अपने भविष्य की तैयारी पर ध्यान दे पाएंगे।