Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भपीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर प्रदेश भाजपा ने चलाया सफाई अभियान,...

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर प्रदेश भाजपा ने चलाया सफाई अभियान, बाबूलाल मरांडी ने की शुरुआत

कोकर बिरसा समाधि स्थल पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत, 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा

 Highlights:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर भाजपा ने मनाया सेवा पखवाड़ा

  • प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बिरसा समाधि स्थल पर किया सफाई अभियान की शुरुआत

  • श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सफाईकर्मियों के बीच मिठाई बांटी

  • बाबूलाल मरांडी बोले – मोदी बिना रुके देश की सेवा में लगे रहते हैं

  • 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में चलेंगे सेवा के कार्यक्रम

रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कोकर स्थित बिरसा समाधि स्थल पहुंचे और स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बिरसा मुंडा की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सफाईकर्मियों के बीच मिठाई बांटी।

पत्रकारों से बातचीत में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा की पूजा हो रही है। जैसे भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता हैं, वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के नव-निर्माण में निरंतर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी बिना रुके, बिना अवकाश लिए हर दिन देश की सेवा में समर्पित रहते हैं।

मरांडी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने प्रदेशवासियों से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की और प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular