Homeखबर स्तम्भचतरा डाकघर का निरीक्षण कर बोले सांसद – सुरक्षित भवन बनना जरूरी,...
चतरा डाकघर का निरीक्षण कर बोले सांसद – सुरक्षित भवन बनना जरूरी, सरकार से करेंगे बात
सांसद बोले – डाकघर की दीवारों में सीलन और रिसाव, नई बिल्डिंग के लिए करेंगे प्रयास
Highlights:
-
सांसद कालीचरण सिंह ने बुधवार को चतरा मुख्य डाकघर का औचक निरीक्षण किया
-
डाकघर की जर्जर हालत और दीवारों में सीलन देखकर जताई गहरी चिंता
-
कहा – यह भवन अंग्रेजों के जमाने का है, अब इसके पुनर्निर्माण की जरूरत
-
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नई बिल्डिंग की मांग करेंगे सांसद
-
पोस्टमास्टर और सभी कर्मचारी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे
चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने बुधवार को स्थानीय मुख्य डाकघर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डाकघर की जर्जर स्थिति देखकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह भवन अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ है और अब इसकी हालत काफी खराब हो चुकी है।
मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा,
“मैंने खुद देखा कि डाकघर की दीवारें सीलन से भरी हैं और पानी का रिसाव हो रहा है। यह स्थिति कर्मचारियों और आम नागरिकों दोनों के लिए असुरक्षित है।”
सांसद ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष गंभीरता से उठाएंगे और चतरा डाकघर के लिए नई बिल्डिंग उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि डाकघर जैसी अहम सार्वजनिक सुविधा का बेहतर अवस्थापन आवश्यक है, ताकि जनता को सुरक्षित और सुचारू सेवाएं मिल सकें।
इस मौके पर चतरा पोस्टमास्टर मनीष कुमार गुप्ता, शुभम कुमार, अमरजीत कुमार, राजेश कुमार, आलोक कुमार, संतोष कुमार, भानु प्रताप सिंह एवं प्रकाश कुमार सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।