रांची के कांटाटोली चौक के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। भारी बारिश के बीच पानी से भरे गड्ढे में स्कॉर्पियो गिर गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो में सवार लोगों को बाहर निकाला जिससे उनकी जान बच गई। बता दें कि रांची सहित पूरे झारखंड में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है |जिससे कई नदियां उफान पर हैं और रांची कई सड़कों पर पानी भर गया है। लगातार हो रही बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।