Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भरांची झारखंड राज्य युवा आयोग ने साझा की आने वाले कार्यक्रमों...

रांची झारखंड राज्य युवा आयोग ने साझा की आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, जल्द होगा युवा महोत्सव का आयोजन

राजधानी रांची के धुर्वा स्थित झारखंड राज्य युवा आयोग कार्यालय सभागार में झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष के द्वारा संवाददाताओं को संबोधित किया गया |संवाददाताओं को इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से झारखंड राज्य युवा आयोग के द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रम के विषय पर जानकारी दी गई |

 युवा आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि वित्तीय वर्ष के लिए गठित कार्य योजना एवं बजट राज्य सरकार को भेज दिया है। आयोग का प्रयास यह होगा कि स्वीकृत बजट का 10 प्रतिशत युवाओं के हित में कार्यरत अन्य संस्थानों से सी.एस.आर., सहायता, दान, आदि के रूप में प्राप्त हो सके। आने वाले दिनों में विभाग के द्वारा युवा महोत्सव करवाने की तैयारी की जा रही है इसका स्वरूप बनाकर विभाग को भेज दिया गया है विभाग के द्वारा स्वीकृति मिलते ही युवा महोत्सव का आयोजन होगा |उन्होंने युवा आयोग से जुड़े हुए अन्य गतिविधियों एवं क्रियाकलापों की भी विस्तृत रूप से जानकारी को साझा किया |

RELATED ARTICLES

Most Popular