राजधानी रांची स्थित झारखंड मंत्रालय की सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री सहित अन्य गन्यमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही समारोह के दौरान मुख्यमंत्री एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य और गोड्डा जिला के इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सोपा गया मुख्यमंत्री के द्वारा इससे पूर्व भी बड़ी संख्या में सहायक आचार्य पदों पर नियुक्ति पत्र सोपा गया था इसी क्रम को बढ़ाते हुए 301 सहायक आचार्य की नियुक्ति सुनिश्चित हुई है |
इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त सहायक आचार्य को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की तथा अपने संबोधन में कहा कि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं प्राथमिक माध्यमिक डिग्री आधारित इंजीनियरिंग, मेडिकल या अन्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हमारी सरकार बेहतर कार्य कर रही है तथा हमारे आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सकारात्मक दिशा देने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है |