चतरा झोलाछाप के गलत उपचार नें फिर ली बच्ची की जान। शहर के बाईपास स्थित मेहता हॉस्पिटल में चल रहा था ईलाज। गलत उपचार के बाद स्थिति बिगड़ने के बाद परिजन बच्ची को ले गए थे रांची, हो गई मौत। बच्ची की मौत की खबर के बाद अस्पताल बंद कर फरार हुआ मेहता हॉस्पिटल संचालक सह झोलाछाप। मृत बच्ची के परिजनों को मैनेज करने में जुटे दलाल। बच्ची की मौत ने एक बार फिर खोली चतरा में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल, आखिर किसके सह पर धड़ल्ले से संचालित हो रहा बाईपास में जानलेवा नर्सिंग होम। मामले में कुछ भी बताने से कतरा रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी।