Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भआदिवासी समुदाय द्वारा आगामी 20 सितंबर को राजभवन के समय दिया जाएगा...

आदिवासी समुदाय द्वारा आगामी 20 सितंबर को राजभवन के समय दिया जाएगा धरना

कुर्मियों को आदिवासी बनाने की मांग के विरोध में राज्य भर के आदिवासी समुदाय आगामी 20 सितंबर को राजधानी रांची के राज भवन के श्रमिक एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन करेगी | इस बात की जानकारी राजधानी रांची के करम टोली स्थित  केंद्रीय धूमकुडिया भवन में संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से आदिवासी संगठनों के द्वारा दी गई |

 प्रेस को संबोधित करते हुए आदिवासी अगवानों ने कहा कि कुर्मी समुदाय झारखंड में जबरन आदिवासी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं जो कहीं से भी जायज नहीं है अगर कुरमी समुदाय आदिवासी बनते हैं तो हम आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा हमारे जमीनों पर कुर्मियों का अवैध कब्जा है वह वैध हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड आदिवासियों का है और आदिवासियों का ही रहेगा |

RELATED ARTICLES

Most Popular