गिरिडीह निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 19 के हेठनगर में संचालित एक होटल में पटना मद्य निषेध विभाग एवं रांची एटीएस की टीम के साथ निमियाघाट पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट बरामद किया है। मौके से छापामारी टीम ने एक स्कॉर्पियो नम्बर JH 10 AV2105 तथा एक कार JH 10 AP 3398 को भी जब्त किया है। वहीं टीम ने इस मामले में पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि यह अवैध गोरखधंधा लम्बे समय से अन्तराज्यीय स्तर पर चल रहा था। जिसकी भनक जुलाई महीने में बिहार के नालंदा पुलिस को उस वक्त लगी थी जब पुलिस ने कच्चा स्प्रिट लदे एक वाहन को धर दबोचा था। इसके चालक के निशानदेही पर बिहार की मद्य निषेध विभाग एवं रांची एटीएस की टीम ने निमियाघाट पुलिस के सहयोग से उक्त होटल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने होटल से लगभग 1 हजार 40 गैलन में लगभग 20 हजार लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी अभियान रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक चली। छापेमारी के दौरान टीम ने पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में होटल का मालिक बबलू महतो, होटल का मैनेजर मनोज महतो, बरही निवासी सुनील कुमार, नवादा निवासी मिथुन पासवान और नालंदा निवासी योगेंद्र महतो शामिल हैं।
बताया गया कि गिरफ्तार किये गये सभी लोग इस गोरखधंधे में सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। टीम ने गैलनों की गणना करने के बाद जब्त स्प्रिट और आरोपियों को निमियाघाट पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है।
इस छापेमारी में निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, एसआई सत्येंद्र कुमार, उमर खान और दयाल महतो सहित कई पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। अधिकारियों ने दावा किया है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और आने वाले दिनों में इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए और बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।