आदिवासी बचाओ मंच के द्वारा राजधानी रांची के सीरम टोली सरना स्थल पर आदिवासियों के विभिन्न विषयों को लेकर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया. इस संवाददाता सम्मेलन को संयुक्त रूप से पूर्व मंत्री देव कुमार धन पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा सहित विभिन्न आदिवासी संगठनों से जुड़े अगुओं ने संयुक्त रूप से संबोधित किया |
आदिवासी अग्रणी अगुआ पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुर्मियों को आदिवासी का दर्जा देने की बात सरासर बेईमानी है| कुर्मी कभी भी आदिवासी नहीं थे | उन्होंने कहा कि उनकी आदिवासी का दर्जा देने की मांग को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा | कुर्मी नेताओं ने आदिवासी समाज को भड़काने और दोनों समाज के बीच खाई पैदा करने का काम किया है उनका मकसद केवल विधायक सांसद और मंत्री बनने के लिए आदिवासी समाज के संविधानिक अधिकारों का हनन करना और कब्जा करना है |