Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भउपायुक्त रामनिवास यादव ने पेंशन अदालत से संबंधित बैठक की दिए...

उपायुक्त रामनिवास यादव ने पेंशन अदालत से संबंधित बैठक की दिए जरूरी दिशा-निर्देश

गिरिडीह  समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में पेंशन अदालत से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में उपायुक्त ने विभागवार पेंशन से सम्बंधित लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की तथा लंबित मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए नियमानुसार निष्पादित करने का दिशा-निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने अपने यहां पेंशन से जुड़े लंबित मामलों को पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ निराकरण सुनिश्चित कराएं। साथ ही समय समय इसकी समीक्षा करें। आगे उपायुक्त ने समाहरणालय में उपस्थित पेंशनधारियों से बात कर उनकी शिकायतों को सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिए। मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी, सभी कार्यालय प्रधान समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular