रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चीन छिनतई के करीब 14 घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी असरुद्दीन अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। असरुद्दीन अंसारी मूल रूप से लोहरदगा का रहने वाला है। रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गहनों की लूट से वह जुआ और नशे का शौक पूरा करता था। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने छिनतई का जेवर खरीदने वाले एक ज्वेलर्स शॉप कीपर को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से 88 पीस नोज पिन 5 पीस नथिया और छापी पीस सोने का टुकड़ा समेत सोना गलाने का सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।