गिरिडीह दुर्गा पूजा की तिथि जैसे – जैसे नजदीक आते जा रही है | वैसे ही जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक बैठकों का आयोजन कर पूजा के सफल आयोजन को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा कर दिशा – निर्देश दे रहे हैं | इसी कड़ी में आज नए परिषदन भवन में झारखण्ड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सदर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की| इस बैठक में राज्यसभा के सांसद डॉ. सरफराज अहमद भी मौजूद रहे| बैठक के दौरान पूजा समिति के पदाधिकारियों नें अपने – अपने विचार रखे ओर समस्याओं को बताया| इस दौरान मंत्री श्री सोनु नें सभी की बातों को गंभीरता से सुना ओऱ सभी समस्या का समाधान पूजा से पूर्व करा लेनें का आश्वान दिया | वंही मंत्री श्री सोनू नें नगर निगम, बिजली विभाग, पेजयल, सड़क समेत पुलिस विभाग के अधिकारियों को ससमय सभी समस्या के समाधान कराने का निर्देश दिया | बैठक में कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, उपनागर आयुक्त प्रशांत लायक, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी नीरज सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे|