Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भगिरिडीह भव्य दुर्गा पूजा पंडालों को मिलेगा कोसीसीआई का सम्मान, समिति...

गिरिडीह भव्य दुर्गा पूजा पंडालों को मिलेगा कोसीसीआई का सम्मान, समिति ने शुरू की तैयारी

गिरिडीह  नगर निगम क्षेत्र के साथ आस-पास के पूजा पंडालों को इस वर्ष भी कोयलांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर आज कोसीसीआई के अध्यक्ष राहुल बर्मन की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की एक बैठक वंडर वर्ल्ड हॉल बरगंडा में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से अरविंद कुमार को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया। बताया गया कि भव्य पंडाल, भव्य सजावट, बेहतर साफ-सफाई व बेहतर अनुशासन के आधार पर पंडालों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए एक चयन समिति का गठन किया गया जिसमें संयोजक अरविंद कुमार के अलावे अध्यक्ष राहुल बर्मन, सचिव गोपालदास भदानी, कोषाध्यक्ष डॉ सुमन कुमार, मीडिया प्रभारी सुजीत कपिसवे, राजेश गुप्ता, पत्रकार सह छायाकार बिनोद शर्मा, राजीव साहा, मुज्तबा गुडन, निशांत गुप्ता, सोनू, योगेश्वर दास व विकास सिंह को शामिल किया गया। टीम के सदस्य पूजा के दौरान पंडालों का भ्रमण कर अपनी-अपनी राय देंगे  जिसके आधार पर सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडालों का चयन किया जाएगा। दुर्गा पूजा के बाद भव्य समारोह आयोजित कर पूजा पंडालों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के माननीय नगर विकास सह पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू होंगे। इस कार्यक्रम के प्रायोजक आविष्कार डायग्नोस्टिक को बनाया गया है। बैठक में दिवेन तिवारी, मशरूर आलम सिद्दीकी समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular