राजधानी रांची के मोराबादी मैदान से आदिवासी अस्तित्व बचाओ मोर्चा के बैनर तले आक्रोश बाइक महा रैली का आयोजन किया गया | इस रैली में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगों ने शिरकत की |आयोजन का उद्देश्य कुडमी महतो समुदाय को आदिवासी का दर्जा देने की मांग के विरोध में रहा| यह रैली मोराबादी मैदान से शुरू होकर अरगो डा चौक बिरसा चौक सुजाता चौक होते हुए अल्बर्ट एका चौक तक गई |
कार्यक्रम के दौरान आदिवासी नेता ने कहा कि कुडमी महतो समुदाय को किसी भी स्थिति में आदिवासी का दर्जा नहीं दिया जा सकता | उन्होंने कहा कि आदिवासी जन्म से होता है ना कि स्वार्थ के लिए बनाया जाता है | उन्होंने कहा कि कुडमी महतो समुदाय को आदिवासी सूची में शामिल किया गया तो इससे वास्तविक आदिवासी समाज के अधिकार और अवसर प्रभावित होंगे |