केंद्रीय शांति समिति बैठक आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की। उक्त बैठक की अध्यक्षता रांची जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की। इस बैठक में दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव सहित जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के डीएसपी थाना प्रभारी ट्रैफिक पुलिस अग्निशमन विभाग और नगर निगम के पदाधिकारी गण शामिल हुए। बैठक में दुर्गा पूजा समिति के विभिन्न पूजा पंडालों के पदाधिकारी ने अपने अपने पूजा पंडाल को लेकर पूरी जानकारी दिये और कहां-कहां समस्याएं हैं उन समस्याओं से भी उन्होंने अवगत कराया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा इस बार भी पूरे सौहार्द्र एकता भाईचारगी के साथ मनाया जाएगा । इसमें नगर निगम पुलिस प्रशासन सिविल सर्जन अग्निशमन विभाग ट्रैफिक पुलिस दुर्गा पूजा समिति के वॉलिंटियर्स और समिति के सभी पदाधिकारी एवं जिम्मेदार शख्सियत सभी मिलकर काम करेंगे और सफलतापूर्वक इस आयोजन का समापन भी करेंगे।
केंद्रीय शांति समिति के बैठक में रांची जिला वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने कहा दुर्गा पूजा हर साल की तरह इस साल भी पूरे सौहार्द्र, एकता और उत्साह के साथ मनाया जाएगा | कोई भी अपत्ति जनक सोशल साइट्स फेसबुक पर तो उसको दूसरे के मोबाइल पर प्रेषित ना करें| हमें भेजें या कंट्रोल रूम का नंबर सार्वजनिक किया जाएगा उसे पर भेजेंगे पुलिस प्रशासन उससे निपटने का काम करेगी।