गिरिडीह व्यवहार न्यायालय परिसर में आज शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मार्तण्ड प्रताप मिश्र ने अन्य न्यायिक दंडाधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
लोक अदालत की शुरुआत के साथ ही न्यायालय परिसर में सुबह से ही बड़ी संख्या में पक्षकार पहुंचे थे। लोग अपने मामलों के निष्पादन हेतु उत्साहित दिखे। अब तक पाँच हजार से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा चुका है और कई मामलों पर कार्यवाही की प्रक्रिया तेजी से जारी है।
लोक अदालत में दीवानी, आपराधिक, बैंक लोन से जुड़े मामलों के साथ-साथ पारिवारिक विवाद तथा मोटर दुर्घटना से जुड़े कई मामलों का समाधान आपसी सहमति से कराया गया। इससे न सिर्फ मामलों का निपटारा शीघ्र हो सका, बल्कि पक्षकारों को लम्बी अदालती प्रक्रिया और आर्थिक बोझ से भी राहत मिली।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नूकांत समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ता और न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने लोक अदालत को न्यायिक प्रणाली का सहज और सुगम मार्ग बताते हुए आमलोगों से ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठाने की अपील की।