नेपाल में हाल ही में भड़के हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने ना केवल वहां के राजनीतिक परिदृश्य को हिला दिया है| बल्कि भारत में रह रहे नेपाली समुदाय को भी गहरा दुख पहुंचाया है। जनरेशन-जेड युवाओं द्वारा शुरू किए गए इन प्रदर्शनों में कम से कम 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को इस्तीफा भी देना पड़ा लेकिन देश में अभी भी तनाव बरकरार है। भारत में सैकड़ों नेपाली मूल के लोग इस उपद्रव को लेकर शोक व्यक्त किया है | और भगवान से नेपाल में जल्द अमन चैन की कामना की है।
नेपाल में हुए उपद्रव के बाद कई भारतीय पर्यटक वहां फंसे हुए हैं। नेपाली समुदाय के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अंतरिम सरकार जल्द बनेगी और स्थिरता लौटेगी। फिलहाल भारत ने नेपाल सीमा पर अपनी सतर्कता बढ़ा दी है।