रांची नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ झारखंड पथ विक्रेता संघ सहित रांची क्षेत्र के सभी छोटे दुकानदार के द्वारा आज राजभवन का घेराव किया गया साथ ही हजारों की संख्या में पीड़िता राजभवन के पास नगर निगम हाय -हाय के नारे लगा रहे थे उनके हाथों में तख्तियां थी। इस मौके पर महेंद्र पाठक ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 के लागू न होने से लगातार अन्याय हो रहा है साथ ही सर्वेक्षण एवं वेंडिंग सर्टिफिकेट भी नहीं मिला है । नगर निगम बिना नोटिस के अवैध बेदखली और सामान की अवैध जब्ती करती है। जब विगत कुछ दिनों पहले जब नगर आयुक्त से वार्ता हुई तो उन्होंने साफ कहा था कि अभी करवाई को रोक दिया गया है लेकिन फिर से नगर निगम अपनी मनमानी कर रही है।