Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भरिसालदार शाह बाबा उर्स में शामिल होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रिसालदार शाह बाबा उर्स में शामिल होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

14 सितंबर को चादरपोशी और कव्वाली मंच का होगा उद्घाटन शिबू सोरेन की याद में विशेष शोक सभा | रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को हजरत रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी डोरंडा के सदस्यों ने मुलाकात की। इस दौरान कमिटी ने उन्हें 11 सितंबर से शुरू हुए पांच दिवसीय 218वें सालाना उर्स मुबारक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया|कमिटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि 14 सितंबर को उर्स के समापन अवसर पर चादरपोशी और कव्वाली मंच का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री को मुख्य संरक्षक के तौर पर शामिल होने का न्योता दिया गया है।कार्यक्रम के दौरान दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में एक विशेष शोक सभा भी की जाएगी।इस मुलाकात के दौरान दरगाह कमिटी के कई सदस्य मौजूद थे| जिनमें अयूब गद्दी (सदर), मोहम्मद जावेद अनवर (महासचिव), रिजवान हुसैन, जुल्फिकार अली भुट्टो, मोहम्मद सादिक, पप्पू गद्दी, शाहिद खान, समीर हेजाजी और मुश्ताक आलम शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular