Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भरजिस्ट्रार कार्यालय चतरा में थम्स मशीन ठप, क्रेता-विक्रेता परेशान

रजिस्ट्रार कार्यालय चतरा में थम्स मशीन ठप, क्रेता-विक्रेता परेशान

मशीन खराब होने का बहाना या अवैध उगाही का जरिया – सवालों के घेरे में रजिस्ट्रार कार्यालय

हाइलाइट्स:

  • थम्स मशीन खराब होने से रजिस्ट्री का काम ठप, क्रेता-विक्रेता हताश

  • ऑपरेटरों पर नजायज रुपए वसूली का आरोप

  • कई बार हो चुकी है ऐसी समस्या, बार-बार मशीन खराब होने की आड़

  • मरीजों के इलाज और बेटियों की शादी-ब्याह जैसे जरूरी कामों में अड़चन

  • विक्रेताओं ने उपायुक्त से हस्तक्षेप कर रजिस्ट्री बहाल कराने की मांग की

चतरा : जिले का रजिस्ट्रार कार्यालय इन दिनों विवादों में है। कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटरों का कहना है कि थम्स मशीन खराब है और इसी वजह से रजिस्ट्री का काम ठप पड़ा है। लेकिन सवाल यह उठता है कि यह मशीन कब तक सुधरेगी और क्या वाकई खराब है? इसका स्पष्ट जवाब देने से अधिकारी और कर्मचारी बचते नजर आ रहे हैं।

क्रेता और विक्रेता सुबह-शाम कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं मिल पा रहा है। जानकारों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि कई बार मशीन या कंप्यूटर खराब होने का बहाना बनाकर काम रोका गया है। लोगों का आरोप है कि यह सब अवैध वसूली के लिए किया जाता है।

जमीन बेचने आने वाले कई लोग मजबूरी में आते हैं – कोई अपने बच्चे की बीमारी का इलाज कराने के लिए तो कोई बेटी की शादी-ब्याह के लिए। लेकिन कार्यालय कर्मियों की नजर केवल अवैध उगाही पर रहती है। बताया जाता है कि शाम होते ही कार्यालय में अवैध वसूली का धंधा तेज हो जाता है और कर्मचारी प्रतिदिन 10 से 20 हजार रुपए तक की वसूली कर रहे हैं।

विक्रेताओं ने उपायुक्त चतरा से गुहार लगाई है कि रजिस्ट्री प्रक्रिया में हो रही हेराफेरी पर रोक लगाई जाए और तत्काल रजिस्ट्री का काम बहाल कराया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular