Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भडाढ़ा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 175 मरीजों की...

डाढ़ा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 175 मरीजों की हुई जांच

रेड क्रॉस सोसाइटी और आरबी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में ईसीजी और ब्लड टेस्ट सहित निःशुल्क दवा वितरण

हाइलाइट्स:

  • डाढ़ा गांव में रेड क्रॉस सोसाइटी और आरबी हॉस्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

  • कुल 175 मरीजों की हुई जांच, अधिकतर मौसमी बीमारी से प्रभावित पाए गए

  • ब्लड टेस्ट, ईसीजी और अन्य स्वास्थ्य जांच की गई

  • मरीजों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण

  • रेड क्रॉस सचिव धर्मेंद्र पाठक और आरबी हॉस्पिटल डायरेक्टर जी. एस. राजू रहे मौजूद

चतरा : सदर प्रखंड के डाढ़ा गांव में रेड क्रॉस सोसाइटी और आरबी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 175 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर में मरीजों की ब्लड जांच, ईसीजी सहित कई अन्य जांचें की गईं और मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। जांच में यह पाया गया कि अधिकतर मरीज मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित थे।

शिविर में रेड क्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक और आरबी हॉस्पिटल के डायरेक्टर जी. एस. राजू मुख्य रूप से उपस्थित थे। मरीजों की जांच में डॉ. इरफान और डॉ. अदनान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दवा वितरण में लैब टेक्नीशियन विजय कुमार, राजू कुमार और मो. बशीर ने योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular