Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भअल्ट्राटेक सीमेंट का पहला रैक पॉइंट न्यू गिरिडीह स्टेशन पर स्थापित

अल्ट्राटेक सीमेंट का पहला रैक पॉइंट न्यू गिरिडीह स्टेशन पर स्थापित

पूजा-पाठ के साथ हुआ शुभारंभ, सीमेंट कारोबारियों में खुशी की लहर

Highlights:

  • न्यू गिरिडीह स्टेशन में अल्ट्राटेक सीमेंट का पहला रैक पॉइंट शुरू

  • डीलरों और खुदरा व्यापारियों के लिए मिलेगा सुनहरा अवसर

  • स्टॉक की उपलब्धता से छोटे-बड़े कारोबारी होंगे लाभान्वित

  • शुभारंभ अवसर पर कई डीलर और ग्रामीण रहे मौजूद

गिरिडीह: देश की अग्रणी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का पहला रैक पॉइंट रविवार को गादी स्थित न्यू गिरिडीह स्टेशन में लगाया गया। इस मौके पर पूजा-पाठ का आयोजन कर रैक का शुभारंभ किया गया।

रैक पॉइंट शुरू होने से गिरिडीह जिले के डीलरों और खुदरा व्यापारियों में खुशी का माहौल देखने को मिला। बताया गया कि देश का नंबर-वन सीमेंट ब्रांड और इंजीनियरों की पहली पसंद अल्ट्राटेक, अब स्थानीय स्तर पर भी आसानी से उपलब्ध होगा।

व्यापारियों का कहना है कि इस सुविधा से छोटे-बड़े सीमेंट कारोबारी को पर्याप्त स्टॉक मिल सकेगा, जिससे उन्हें बाजार में राहत और मजबूती मिलेगी। वहीं, जिले के लोगों को भी गुणवत्ता पूर्ण सीमेंट समय पर और सही मूल्य पर मिलेगा।

इस अवसर पर TSH अविनाश सिंह, CRM सुरेश कुमार, विकास कुमार, शुभम बनर्जी, श्रीराम सेल्स एजेंसी के नंदलाल अग्रवाल, आफताब आलम, पियूष गुप्ता समेत कई डीलर और ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular