Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भलायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट ने शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत शिक्षकों को...

लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट ने शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत शिक्षकों को किया सम्मानित

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सॉल, बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर दी गई सम्मान

Highlights

  •    प्रगति केंद्र सिहोडीह के सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

  • सेवानिवृत्त शिक्षकों को सॉल, बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

  • क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से जोड़ा शिक्षक दिवस का महत्व

  • उषा ठाकुर, हलिया देवी, कमला कुमारी, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता सहित कई शिक्षकों को मिला सम्मान

  • समाज और बच्चों के प्रति जिम्मेदारी पर अतिथियों ने साझा किए विचार

गिरिडीह लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर प्रगति केंद्र सिहोडीह के सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों और शिक्षिकाओं को आमंत्रित कर सॉल, बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस भूतपूर्व उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है। उनका जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुत्तनी ग्राम में हुआ था। वे विवेकानंद की विचारधारा से अत्यधिक प्रभावित थे और शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का आधार मानते थे।

इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सेवानिवृत्त शिक्षिका उषा ठाकुर, हलिया देवी, कमला कुमारी, शिक्षक रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रवीण सिंहा, कुमार पावेल रमन और रोहित कुमार को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा ही एक अच्छे समाज और देश के निर्माण का आधार है।

कार्यक्रम में लायन राजेश गुप्ता, लायन धर्म प्रकाश, लायन सुनील कुमार, लायन राहुल बर्मन, क्लब सचिव लायन संदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष गुंजन कुमार शर्मा, लायन रंजीत कुमार सिंहा, लायन मसरूर आलम सिद्दीकी एवं लायन सचिन मंडल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन लायन धर्म प्रकाश ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular