Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भइनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का किया...

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का किया सम्मान

गुरु-शिष्य संबंध पर परिचर्चा, शिक्षकों को गीता और रामचरितमानस भेंट कर किया गया सम्मानित

हाइलाइट्स

  • शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन और सम्मान समारोह

  • अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और श्रीमद्भगवद गीता से किया गया

  • “गुरु और शिष्य का रिश्ता : तब और अब” विषय पर परिचर्चा आयोजित

  • सीनियर और जूनियर विंग की शिक्षिकाओं ने साझा किए अनुभव

  • सभी शिक्षिकाओं को रामचरितमानस भेंटकर किया गया सम्मानित

  • कार्यक्रम का आयोजन पीडीसी पूनम सहाय और अध्यक्ष काविता राजगढ़िया के नेतृत्व में हुआ

गिरिडीह : इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित कर उनकी समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचम्बा के प्राचार्य अशोक मिश्रा, सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. डॉ. आरती वर्मा और सेवानिवृत्त शिक्षक श्री स्वपन बनर्जी उपस्थित रहे। क्लब की पीडीसी पूनम सहाय और अध्यक्ष काविता राजगढ़िया ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, खड़ाऊ अंकित अंगवस्त्र और श्रीमद्भगवद गीता भेंट कर किया।

इसके उपरांत “गुरु और शिष्य का रिश्ता : तब और अब” विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर विंग की शिक्षिकाएँ—शमा परवीन, शबाना रब्बानी, राखी झुनझुनवाला और सुषमा सिन्हा तथा जूनियर विंग से विभूति रंजन, प्रो. संगीता सिंह और नमिता जमुआर ने भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद शिक्षिका संगीता सिन्हा, स्मिता केसरी सहित सभी शिक्षिकाओं को रामचरितमानस भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षकों के समर्पण को नमन किया गया और यह संदेश दिया गया कि शिक्षक ही वह दीपक हैं जो विद्यार्थियों के जीवन को प्रकाशमय बनाते हैं। मुख्य अतिथियों ने भी गुरु-शिष्य संबंध की महत्ता पर अपने विचार रखे।

यह आयोजन क्लब की पीडीसी पूनम सहाय और अध्यक्ष काविता राजगढ़िया के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस मौके पर आईपीपी सोनाली तरवे, सचिव स्मृति आनंद, उपाध्यक्ष राखी झुनझुनवाला, आईएसओ दीप्ति सिन्हा, संपादक संगीता सिन्हा तथा अन्य सदस्याएँ—तनुजा सहाय, तनुजा भूषण, जुली सहाय, स्मिता केसरी, सुमन गुप्ता, पम्मी सिन्हा और अन्य उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular