Homeखबर स्तम्भजीएसटी सुधार से हर वर्ग को राहत, खपत और अर्थव्यवस्था को मिलेगी...
जीएसटी सुधार से हर वर्ग को राहत, खपत और अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार: दीपक प्रकाश
राज्यसभा सांसद ने कहा – मोदी सरकार का जीएसटी सुधार 2.0 भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए क्रांतिकारी कदम
हाइलाइट्स
-
400 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती
-
आम लोगों की जेब पर खर्च का बोझ होगा कम
-
छोटे व्यापारियों और उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ
-
त्योहारी सीजन में खरीदारी में 7–8% वृद्धि की संभावना
-
विपक्ष पर साधा निशाना, कहा – भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत
रांची : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी सुधार 2.0 का स्वागत किया है। उन्होंने इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया।
श्री प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 400 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी घटाने से हर वर्ग को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से न केवल खपत बढ़ेगी बल्कि अर्थव्यवस्था को भी नई रफ्तार मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जीएसटी में कटौती से छोटे-छोटे व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम होगा। खासकर दैनिक उपयोग की वस्तुएँ, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी।
सांसद ने विश्वास जताया कि करों में कमी के बाद आगामी त्योहारी सीजन में 7 से 8 प्रतिशत तक खरीदारी में इजाफा देखने को मिलेगा। इससे घरेलू उत्पादन को भी बल मिलेगा।
वहीं विपक्ष पर हमला बोलते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि “राहुल गांधी भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड’ बताते हैं, लेकिन मोदी जी का यह निर्णय साबित करता है कि भारत की इकोनॉमी कितनी मजबूत है।”