Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भरांची भाजपा कार्यालय में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला, राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन अग्रवाल...

रांची भाजपा कार्यालय में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला, राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन अग्रवाल ने दिया मार्गदर्शन

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति, आगामी कार्यक्रमों की तैयारी पर हुआ मंथन

Highlights

  • भाजपा प्रदेश कार्यालय में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन

  • दीप प्रज्वलन और अतिथियों का सम्मान कर हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

  • राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद राधा मोहन अग्रवाल ने दिया मार्गदर्शन

  • प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद

  • वृक्षारोपण, संगोष्ठी और अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा पर हुई चर्चा

  • पूर्व विधायक ने केंद्र सरकार की टैक्स राहत को दिवाली और नवरात्र का उपहार बताया

राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में सेवा पखवाड़ा के निमित्त प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और उपस्थित पदाधिकारियों को सम्मानित कर किया गया।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद राधा मोहन अग्रवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला बैठक में सेवा पखवाड़ा के तहत आगामी कार्यक्रमों और तैयारियों को लेकर घंटों विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन भी दिया।

बैठक के उपरांत भाजपा के पूर्व विधायक ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश स्तरीय वृक्षारोपण संगोष्ठी समेत कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, पूर्व चंदनक्यारी विधायक ने केंद्र सरकार द्वारा इनकम टैक्स में दी गई राहत को जनता के लिए बड़ा तोहफा बताते हुए कहा कि यह नवरात्र और दिवाली का उपहार है। साथ ही उन्होंने कहा कि कई मूलभूत वस्तुओं पर जीएसटी स्लैब में कटौती भारतीय अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular