Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भप्रधानमंत्री की माँ पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीए का बिहार...

प्रधानमंत्री की माँ पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीए का बिहार बंद, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

एनडीए ने सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बुलाया बिहार बंद, भाजपा नेताओं ने बताया पूरी तरह सफल

Highlights

  • पीएम नरेंद्र मोदी की दिवंगत माँ के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल

  • एनडीए ने विरोध स्वरूप बुलाया बिहार बंद

  • भाजपा और सहयोगी दलों के नेता सड़कों पर उतरे

  • हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा – “यह देश की माताओं-बहनों का अपमान”

  • बिहार बीजेपी सह प्रभारी दीपक प्रकाश ने जनता को धन्यवाद दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माँ के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  ने आज बिहार बंद’ का आह्वान किया। यह बंद सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक रखा गया था।

भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं ने सड़कों पर उतरकर बंद को सफल बताया। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जनता से सहयोग की अपील की।

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी के मंच पर जब नेता विपक्ष और बड़े नेता अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, तो यह केवल प्रधानमंत्री का ही नहीं बल्कि देश की सभी माताओं-बहनों का अपमान है।”

वहीं बिहार भाजपा के सह प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा कि यह अभद्र टिप्पणी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के इशारे पर की गई। उन्होंने कहा, आज बिहार की जनता ने इसे अपना अपमान मानते हुए सड़कों पर उतरकर बिहार बंद को सफल बनाया। इसके लिए हम जनता का धन्यवाद करते हैं।”

RELATED ARTICLES

Most Popular