Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भजल यात्रा के साथ रानीडीह में शुरू हुआ पांच दिवसीय मां मनसा...

जल यात्रा के साथ रानीडीह में शुरू हुआ पांच दिवसीय मां मनसा पूजा, भक्तिमय हुआ पूरा क्षेत्र

1950 से जारी परंपरा, इस बार 75वां वर्षगांठ; 8 सितम्बर को भव्य भंडारे के साथ होगा समापन

Highlights

  •   रानीडीह में जल यात्रा के साथ मां मनसा पूजा का शुभारंभ

  • महिलाओं व कन्याओं ने माथे पर कलश रखकर किया जलाभिषेक

  • 1950 से जारी है मां मनसा पूजा की परंपरा

  • इस बार 75वां वर्षगांठ, धूमधाम से आयोजित हो रहा कार्यक्रम

  • 8 सितम्बर को भव्य भंडारे के साथ होगा समापन

  • आसपास के जिलों व बिहार-बंगाल से भी श्रद्धालु पहुँच रहे है

गिरिडीह सदर प्रखंड के रानीखावा पंचायत के रानीडीह में जल यात्रा के साथ पांच दिवसीय मां मनसा पूजा की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और कन्याएं शामिल हुईं। वे मंदिर परिसर से नंगे पांव कलश लेकर नदी घाट तक पहुँचीं और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरकर पुनः मंदिर परिसर लौटीं। इस दौरान ढोल-नगाड़े की गूंज और मां मनसा की जय” के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

गौरतलब है कि रानीडीह में मां मनसा की पूजा वर्ष 1950 से लगातार हो रही है। इस वर्ष यह आयोजन अपने 75वें वर्षगांठ के रूप में और भी भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। पूजा मंडली ने बताया कि श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है कि मां मनसा उनकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी और सांसद प्रतिनिधि मनीष वर्मा मौजूद रहे।

पूरे पांच दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में कमिटी अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार मिश्रा, सचिव संजीव मिश्रा, कोषाध्यक्ष नारायण रजक,

संचालक मंडल के पुनीत विश्वकर्मा, आनंद रजक, अशोक रजक, क्षेत्र के मुखिया मोहन मंडल और शिक्षाविद अशोक कुमार मिश्रा समेत अन्य ग्रामीण पूरी भक्ति और समर्पण के साथ जुटे हुए हैं।

मां मनसा की पूजा के इस अवसर पर न केवल गिरिडीह और झारखंड के विभिन्न जिलों बल्कि बिहार और बंगाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मां मनसा के दरबार में मत्था टेक रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular