Homeखबर स्तम्भभाजपा नेता वीरेंद्र तिवारी के पुत्र रोहित कुमार का निधन, गांव में...
भाजपा नेता वीरेंद्र तिवारी के पुत्र रोहित कुमार का निधन, गांव में शोक की लहर
22 वर्षीय रोहित का बैंगलोर में इलाज के दौरान निधन, चतरा सांसद और विधायक ने दी श्रद्धांजलि
Highlights:
-
हंटरगंज के बहेरी गांव निवासी भाजपा नेता वीरेंद्र तिवारी के छोटे पुत्र का निधन
-
ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे, बैंगलोर के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
-
सोमवार की मध्य रात्रि ली अंतिम सांस, गुरुवार को पैतृक गांव लाया गया पार्थिव शरीर
-
परिजनों में कोहराम, गांव में पसरा मातम
-
चतरा सांसद कालीचरण सिंह और विधायक जनार्दन पासवान पहुंचे शोक व्यक्त करने
हंटरगंज प्रखंड के कोबना पंचायत अंतर्गत बहेरी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। यहां के निवासी और भाजपा के वरिष्ठ नेता सह हंटरगंज मंडल के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के छोटे पुत्र रोहित कुमार का निधन हो गया।
22 वर्षीय रोहित बीते एक महीने से बैंगलोर के एक निजी टीएमसी अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर का इलाज करा रहे थे। सोमवार की मध्य रात्रि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे उनका पार्थिव शरीर बैंगलोर से पैतृक गांव लाया गया। जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया।
इधर, जानकारी मिलते ही चतरा सांसद कालीचरण सिंह और विधायक जनार्दन पासवान सहित कई नेता उनके घर पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मृतक परिवार को ढांढस बंधाया और भगवान से उन्हें संबल देने की प्रार्थना की।
इस दौरान सांसद और विधायक पास के ही अशोक लाल के घर भी पहुंचे। यहां दो दिन पूर्व कुएं में डूबने से अशोक लाल के पुत्र की मौत हो गई थी। जनप्रतिनिधियों ने अशोक लाल के परिवार को भी सांत्वना दी।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि रौशन सिंह, शिवकुमार चौबे, जैनेंद्र सिंह, अरुण चौरसिया, मुन्ना सिंह, गुंजित कुमार, अनुज कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, अप्पू आर्य सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।