Homeखबर स्तम्भरांची के बड़ा तालाब में युवक ने लगाई छलांग, दो युवकों ने...
रांची के बड़ा तालाब में युवक ने लगाई छलांग, दो युवकों ने बचाई जान
डाल्टेनगंज का रहने वाला युवक आत्महत्या के इरादे से कूदा था तालाब में, अस्पताल में चल रहा इलाज
Highlights
-
बड़ा तालाब में आत्महत्या के इरादे से कूदा 20 वर्षीय युवक
-
अबुल फजल और नौशाद ने जान की बाज़ी लगाकर बचाई युवक की ज़िंदगी
-
युवक की पहचान नारायण हरि के रूप में हुई
-
अचेत अवस्था में पुलिस ने पहुँचाया सदर अस्पताल
-
डॉक्टर बोले– फेफड़ों में पानी जाने से अभी भी जान को खतरा
-
पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने में जुटी
राजधानी रांची के बड़ा तालाब में गुरुवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, नारायण हरि नामक युवक ने आत्महत्या के इरादे से तालाब में छलांग लगा दी। युवक पानी में डूबने ही वाला था कि वहां मौजूद दो युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए उसकी जान बचा ली।
स्थानीय युवकों अबुल फजल और नौशाद ने बड़ा तालाब में छलांग लगाकर डूब रहे युवक को बाहर निकाला। घटना की सूचना तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने अचेत अवस्था में मिले युवक को सदर अस्पताल पहुँचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
डॉक्टर मयूर ने बताया कि युवक लंबे समय तक पानी के भीतर था, जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। फेफड़ों से पानी नहीं निकाले जाने पर उसकी जान को खतरा हो सकता है।
जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय नारायण हरि मूल रूप से डाल्टेनगंज का रहने वाला है और फिलहाल अपने चाचा-चाची के साथ गोंदा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी कॉलोनी में रहता था। बताया जाता है कि वह रांची की एक निजी कंपनी में खाना सप्लाई का काम करता था।
हालांकि, उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।